Floating

Popunders ad

Thursday, 31 December 2020

फनी टोपी और अजीबोगरीब चश्मे में अमिताभ ने परिवार के साथ किया नए साल का स्वागत, सोनम का रोमांटिक अंदाज दिखा

बॉलीवुड सेलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के चलते ज्यादातर सेलेब्स घर में रहे। हालांकि, उन्होंने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर घर के अंदर ही नए साल की पूर्व संध्या को खास बनाया। अमिताभ बच्चन ने घर में हुए सेलिब्रेशन की एक फनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे टॉप पर हैप्पी न्यू ईयर बैंड वाली एक चमकदार टोपी और अजीबोगरीब चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शांति, प्रेम और सद्भाव 2021।"

ऐश्वर्या राय ने भी सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ फोटो साझा की हैं, जिनमें वे ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं।

##

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नया साल पति आनंद आहूजा के साथ घर में रहकर ही मनाया। उन्होंने एक फोटो साझा की है, जिसमें कपल को लिप किस करते देखा जा सकता। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "2021, मैं अपनी जिंदगी में आपको प्यार के साथ अपनाने को तैयार हूं। यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा, आध्यात्म विकास और बहुत कुछ से भरा होने वाला है। मैं केवल अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे वक्त का इंतजार कर रही हूं। हम कड़ी मेहनत करेंगे और जिंदगी पूरी तरह जिएंगे। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।"

##

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों फिलहाल लंदन में हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "नया साल मुबारक हो सबको! 2021 का इंतजार नहीं कर सकते, उम्मीद है कि सबकुछ बेहतर होगा।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai, Sonam kapoor, Priyanka Chopra And Others Welcomes New Year 2021
Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai, Sonam kapoor, Priyanka Chopra And Others Welcomes New Year 2021


from Dainik Bhaskar

'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' घर से भागकर आए थे मुंबई, बहुत दिनों तक काम के लिए भटकने के बाद ऐसे खुली थी किस्मत

कॉमेडियन, एक्टर और निर्देशक असरानी का आज 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 जनवरी 1941 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में असरानी ने एक्टिंग की एबीसीडी पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से सीखी। उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ फैक्ट्स...

घर से भागकर मुंबई आए थे असरानी


एक इंटरव्यू के दौरान असरानी ने बताया था कि, फिल्मों के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था। वह अक्सर स्कूल से भाग कर सिनेमा देखने जाया करते थे। यह बात उनके घरवालों को पसंद नहीं थी और उन्होंने उनके सिनेमा देखने पर पाबंदियां लगा दी। उनके पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर सरकारी नौकरी करें। उम्र बढ़ने के साथ फिल्मों के प्रति उनका लगाव जुनून में बदल गया और एक दिन असरानी घर में बिना किसी को कुछ बताए गुरदासपुर से भाग कर मुंबई आ गए।


ऐसे मिला पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला
मुंबई आने के बाद फिल्म लाइन में काम के लिए उन्होंने महीनों संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां उन्हें किसी ने बताया कि फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करना पड़ेगा। 1960 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। पहली बैच के लिए एक्टिंग कोर्स का विज्ञापन अखबारों में आया, इसे देख असरानी ने आवेदन किया। वे चुन लिए गए। 1964 में उन्होंने एक्टिंग का डिप्लोमा पूरा किया और फिर शुरू हुआ फिल्मों में काम ढूंढने का काम।


जब मुंबई से ले गए थे घरवाले
पुणे से डिप्लोमा कर मुंबई लौटे असरानी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनको पहली बार पहचान मिली फिल्म 'सीमा' के एक गाने से। गुरदासपुर में जब उनके घरवालों ने इस गाने में उन्हें देखा तो वह सीधे मुंबई आए और असरानी को वापस अपने साथ ले गए। गुरदासपुर में कुछ दिन रहने के बाद वह किसी तरह घरवालों को मना कर मुंबई लौट आए।


एफटीआईआई में टीचर से एक्टिंग लाइन तक का सफर

मुंबई में बहुत दिनों तक काम ढूंढने के बाद भी उन्हें कोई रोल नहीं मिला, इसके बाद वह वापस पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट चले आये और एफटीआईआई में टीचर बन गए। इस दौरान वे अनेक फिल्म निर्माताओं के संपर्क में आए। बड़ा ब्रेक उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1969 में आई फिल्म 'सत्यकाम' के दौरान मिला लेकिन वह लाइम लाइट में आये 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से। फिल्म में उन्हें कॉमिक रोल मिला, जिसे दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि असरानी पर कॉमेडियन का ठप्पा भी लगा।

'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला डायलॉग पहचान बना


अमिताभ की कई फिल्मों में उन्होंने हीरो की बराबरी वाले रोल निभाए, जैसे अभिमान (1973) में 'चंदर' और 'चुपके चुपके' (1975) में प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का। 'छोटी सी बात' (1975) में उनके द्वारा निभाया गया नागेश शास्त्री का किरदार भी किसी हीरो से कम नहीं है। 'शोले' (1975) में एक संवाद बोलकर असरानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई। 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला यह डायलॉग अब असरानी की पहचान बन चुका है।

असरानी की चर्चित फिल्में
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार का असरानी के जीवन में अहम योगदान रहा। इन दो फिल्मकारों की कई फिल्मों में असरानी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। 'पिया का घर', 'मेरे अपने', 'शोर', 'सीता और गीता', 'परिचय', 'बावर्ची', 'नमक हराम', 'अचानक', 'अनहोनी' जैसी फिल्मों के जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। इन फिल्मों में कहने को तो वे चरित्र कलाकार थे, मगर ह्यूमर अधिक होने से दर्शकों ने उन्हें कॉमेडियन समझा। 1972 में आई फिल्म 'कोशिश' और 'चैताली' में असरानी ने निगेटिव किरदार भी निभाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
veteran comedian asrani's life interesting facts


from Dainik Bhaskar

रोनाल्डो, जोकोविच और नडाल ने नए साल का स्वागत किया; सानिया, साइना और सिंधु ने फैंस को बधाई दी

नए साल का आगाज हो चुका है। दिग्गज एथलीट्स ने भी फैंस को नए साल की बधाई दी है। वीरेंद्र सहवाग, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत अलग-अलग खेल के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को शुभकामनाएं दीं।

धोनी-साक्षी ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में हैं। साक्षी ने सभी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

2020 आसान साल नहीं था
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि 2020 आसान साल नहीं था। हम सबने देखा और महसूस किया कि कोरोना ने दुनिया भर में कितना नुकसान पहुंचाया और कष्ट दिए। लेकिन अब मौका एकजुट होकर यह दिखाने का है कि हम इसे बदल सकते हैं। हैप्पी न्यू ईयर 2021।''

##

जोकोविच बर्फ में मना रहे न्यू ईयर
वहीं वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने बर्फ में एंजॉय करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गो द डिस्टेंस 2021।' इससे पहले उन्होंने मंगलवार को फैंस को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भी दी थी। उन्होंने कहा था कि नया साल आप सब के जीवन में खुशियां लाए।

##

सहवाग ने फैंस को न्यू ईयर विश किया
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आप सभी के लिए 2021 खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। 2021 में आप सभी को समृद्धि और ताकत मिले।''

##

सानिया मिर्जा ने 2020 को बाई-बाई कहा
भारत की दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने भी पति शोएब मलिक और बेटे के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''बाई-बाई 2020। आपने हमें काफी कुछ सिखाया। छोटी-छोटी चीजों का ख्याल कैसे रखना है, इस बारे में भी बताया। एक साल जो कठिनाइयों से भरा रहा, उसमें मैंने मां बनने के बाद टेनिस में कमबैक किया। 2020 ने पूरी दुनिया को एकसाथ किया और एकजुट होकर बुराई के खिलाफ लड़ना सिखाया है। 2020 ने हमें बहुत कुछ सिखाया। थैंक यू। हैप्पी न्यू ईयर।''

##

नए चीज की शुरुआत के लिए सही समय
भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ''किसी नए चीज की शुरुआत के लिए यही सही मौका है। हैप्पी न्यू ईयर 2021।''

##

पीवी सिंधु ने फैंस को विश किया
पीवी सिंधु ने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया। उन्होंने फैंस के लिए पोस्ट में लिखा कि आप सभी की परेशानियां कम हो और खुशियां बढ़े, यही कामना है।

##

नडाल ने भी मनाया नया साल
टेनिस के दिग्गज प्लेयर राफेल नडाल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बधाई दी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा (बाएं)। न्यू ईयर सेलिब्रेट करतीं साइना नेहवाल (बीच में)। सिंधु ने फैंस को नए साल की बधाई दी। (दाएं)


from Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन ने कहा- भारतीय गेंदबाज हम पर भारी पड़े, अब बहानेबाजी से काम नहीं चलेगा

मेलबर्न में 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मॉर्नस लाबुशेन ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को नसीहत दी। कहा- टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक के खिलाफ अटैकिंग होना होगा। कुछ गेंदबाजों को टारगेट करें ताकि हम उन पर दबाव बना सकें। लाबुशेन ने माना कि अब तक भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छी रणनीति से गेंदबाजी की है।

इस मिडिल ऑर्डर बैट्समेन ने कहा- नाकामियों के लिए बहानेबाजी ठीक नहीं है। नए प्लान और स्ट्रैटेजी से टीम इंडिया के बॉलर्स का मुकाबला करना होगा। पहले सिंगल्स और डबल्स पर फोकस करें। इसके बाद बाउंड्रीज के बारे में सोचें।

तीसरे मैच को लेकर टीम ने प्लान तैयार किया है

मीडिया से बातचीत में लाबुशेन ने कहा, " टीम ने तीसरे मैच को लेकर प्लान तैयार किए हैं। ये मैं शेयर नहीं कर सकता। स्ट्राइक रोटेशन पर भी बात हुई है। हम प्लान और दूसरी बातों पर सोचते जरूर है लेकिन, इन्हें अमल में नहीं ला पाते।

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की

लाबुशेन ने कहा- भारतीय गेंदबाजों ने सही लाइन लेंथ और अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। उनके पेसर्स और स्पिनर्स का प्लान बेहतर रहा। फील्ड प्लेसमेंट बॉलिंग के हिसाब से बिल्कुल सही रहा। हमने काफी गेंदों का सामना तो किया, लेकिन दो रन प्रति ओवर के औसत से ही रन बना सके। अब हमने इससे निपटने के लिए प्लान तैयार किया है। उम्मीद है कि इस बार उन पर दबाव बनाने में कामयाब होंगे।” लाबुशेन ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 32.25 की औसत से 129 रन बनाए हैं।

सीरीज बराबरी पर

पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी की। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया ने यहां 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह 4 टेस्ट की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट 7 जबकि चौथा और आखिरी 15 जनवरी से खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्नस लाबुशेन टीम इंडिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट में 129 रन ही बना सके हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इमीग्रेशन और वर्क वीजा पर पाबंदियां 31 मार्च 2021 तक बढ़ाईं

नए साल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक और सख्त फैसला किया। ट्रम्प ने अप्रवासियों यानी इमीग्रेंट्स को मिलने वाले वीजा पर राहत देने से इनकार कर दिया। गुरुवार रात जारी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में इमीग्रेशन और वर्क वीजा पर पाबंदियां 31 मार्च तक बढ़ा दी गईं। इससे ग्रीन कार्ड की उम्मीद लगाए लोगों को भी झटका लगा।

ऐन वक्त पर फैसला
ट्रम्प प्रशासन ने पहली बार इन वीजा पर बैन अप्रैल से जून तक लगाया था। जून में इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया। अब जबकि ट्रम्प की व्हाइट हाउस से विदाई होनी तय है, उन्होंने अमेरिकियों को लुभाने की फिर कोशिश की। इमीग्रेशन और वर्क वीजा पर बैन को तीन महीने और बढ़ा दिया।

फैसले की वजह क्या
CNN ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी नागरिकों को ज्यादा नौकरियां और अवसर मिलें, इसलिए यह फैसला लिया गया है। ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले एप्लीकेंट्स को दिक्कत ज्यादा होगी। उनको अब मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा। अस्थायी तौर पर रोजगार की तलाश में अमेरिका जाने वाले लोगों को भी अब तीन महीने तक इंतजार करना होगा। ट्रम्प ने जून में ही कहा था- महामारी की वजह से अमेरिकी लोगों के रोजगार छिन रहे हैं। लिहाजा, हम हर वो फैसला लेंगे, जो अमेरिका और अमेरिकी लोगों के हित में होगा।

बाइडेन का सिर्फ मौखिक विरोध
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन 20 जनवरी को शपथ लेंगे। उन्होंने जून और इसके बाद अक्टूबर में कैम्पेन के दौरान इन प्रतिबंधों का विरोध किया। हालांकि, ये अब तक साफ नहीं है कि क्या बाइडेन राष्ट्रपति बनने के बाद इस फैसले को पलट देंगे। ट्रम्प के इस कदम का ज्यादातर अमेरिकी समर्थन करेंगे। इसकी वजह यह है कि अमेरिका में अब भी करीब 2 करोड़ लोग बेरोजगारी भत्तों पर जिंदगी गुजार रहे हैं।

अक्टूबर में कैलिफोर्निया की एक अदालत ने ट्रम्प के फैसले को एकतरफा बताते हुए इस पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था- इससे जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई नामुमकिन हो जाएगी। कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने सर्किट कोर्ट यानी ऊपरी अदालत में अपील की। उसने स्टे दे दिया। अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले हफ्ते फ्लोरिडा जाते वक्त ट्रम्प। उन्होंने अपने टेन्योर के आखिरी दौर में वीजा पॉलिसी पर फिर सख्त फैसला लिया। इमीग्रेशन और वर्क वीजा पर प्रतिबंध 31 मार्च तक बढ़ा दिए हैं।


from Dainik Bhaskar

रणथंभोर ​​​​​​​में वेकेशन मना रहीं दीपिका पादुकोण ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास

दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी तरह की पोस्ट डिलीट कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर (गुरुवार) को यह कदम उठाया। इसके बाद से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी तक दीपिका ने इस बारे में कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।

क्या हैक हुए दीपिका का अकाउंट्स

पिछले दिनों फराह खान और विक्रांत मैसी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के हैक होने की खबरें मीडिया में छाई रहीं। इसलिए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या दीपिका भी इस साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं। या फिर वे नए साल में एंट्री क्लीन स्लेट के साथ लेना चाहती थीं।

रणथंभोर में वेकेशन मना रहीं दीपिका

दीपिका इन दिनों राजस्थान के रणथंभोर में पति रणवीर सिंह के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों ने नए साल का जश्न वहीं मनाया। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत अन्य सेलिब्रिटीज से मुलाकात भी की।

'83' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मेघना गुलजार की 'छपाक' में दिखीं दीपिका की अगली फिल्म '83' है। कबीर खान के निर्देशन में बनी क्रिकेट बेस्ड इस फिल्म में वे कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। नाग अश्विन की प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Deleted All Posts From All Social Media Accounts?


from Dainik Bhaskar

नस्लभेदी टिप्पणी के लिए कवानी पर 3 मैच का बैन और 1 करोड़ का जुर्माना लगा; कोटिन्हो 10 हफ्ते के लिए बाहर

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर एडिनसन कवानी को नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप में 3 मैच के लिए बैन कर दिया गया। इसके साथ ही उनपर 1 लाख पाउंड का भी जुर्माना लगा है। वहीं स्पेनिश लीग बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर फिलिप कोटिन्हो एइबर के खिलाफ गुरुवार को मुकाबले में टखने में लगी चोट के कारण 10 हफ्ते तक नहीं खेल सकेंगे।

काराबाओ कप सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे कवानी
कवानी पर इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन (EFA) ने बैन लगाया। उनपर नवंबर में सोशल मीडिया पोस्ट पर एक फैन को नस्लभेदी टिप्पणी संबोधित करने का आरोप था। वे अब शुक्रवार को एस्टन विला के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे। साथ ही मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ काराबाओ कप सेमीफाइनल भी नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा वॉटफोर्ड के खिलाफ होने वाले FA थर्ड राउंड के मैच में भी वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ये सभी मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे।

नवंबर में साउथैंप्टन के खिलाफ मैच के बाद हुआ विवाद
कवानी ने 29 नवंबर को साउथैंप्टन के खिलाफ यूनाइटेड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कवानी के स्टॉपेज टाइम में किए गए गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को 3-2 से हरा दिया था। कवानी ने इसके बाद अपने फैन को सोशल मीडिया पर धन्यवाद देते हुए नस्लभेद सूचक 'नेगरिटो' शब्द का इस्तेमाल किया था।

कवानी का बयान अपमानजनक था
EFA ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कवानी द्वारा इस्तेमाल किया गया शब्द अपमानजनक और अनुचित था। कवानी ने FA के नियम E3.1 का भी उल्लंघन किया। इसके अलावा उन्होंने एग्रवेटेड ब्रीच को लेकर नियम E3.2 का भी उल्लंघन किया। वहीं यूनाइटेड ने कवानी की ओर से बयान जारी करते हुए कहा कि कवानी को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि ये शब्द किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाएगा। कवानी इसके लिए शर्मिंदा हैं।

कोटिन्हो को एइबर के खिलाफ लगी चोट
वहीं, कोटिन्हो को मंगलवार को एइबर के खिलाफ खेले गए घरेलू मुकाबले में घुटने में चोट लग गई। बार्सिलोना और एइबर के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। कोटिन्हो इस मैच में सब्स्टिट्यूट के रूप में 65वें मिनट में मैदान पर आए। हालांकि चोट की वजह से परेशानी के कारण मैच खत्म होने से 3 मिनट पहले ही मैदान छोड़कर चले गए थे।

कोटिन्हो को ऑपरेशन की जरूरत
बुधवार को हुए टेस्ट में पता चला है कि कोटिन्हो को ऑपरेशन की जरूरत है। कोटिन्हो से पहले अंशु फाती, गेरार्ड पिके और सर्जी रॉबर्टो चोटिल हो चुके हैं। कोटिन्हो लोन पर बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना के साथ जुड़े थे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एइबर के खिलाफ चोट लगने के बाद कोटिन्हो। मैच के दौरान कवानी (दाएं)।


from Dainik Bhaskar

रणबीर कपूर की नई फिल्म 'एनीमल' का ऐलान, दिखेगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी

2021 का पहला दिन रणबीर कपूर के लिए खास बन गया है। शाहिद कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर के साथ नई फिल्म का ऐलान किया है। 1 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया एक टीजर जारी कर फिल्म के टाइटल की घोषणा की, जो 'एनीमल' होगा। वांगा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इमोशन का एक्सपीरियंस कीजिए।"

क्या फिल्म में होगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी?

वीडियो के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। वे कह रहे हैं, "पापा अगले जनम में आप मेरा बेटा बनना। फिर देखना मैं कैसे आपको प्यार करता हूं। और सीखना आप, क्योंकि उसके अगले जनम में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब न पापा अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हो न पापा। बस आप समझ लो तो काफी है।" इस डायलॉग से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में बाप-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग दिख सकती है।"

फिल्म में अनिल, बॉबी, परिणीति का भी अहम रोल

भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के 'टी-सीरीज', प्रणय रेड्डी वांगा के 'भद्रकाली पिक्चर्स' और मुराद खेतानी के 'सिने1 स्टूडियोज' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका होगी। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "ओह ब्वॉय! इस सीटी (जो वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही) के साथ नया साल और बेहतर हो जाएगा। पेश है एनीमल। अपनी जर्नी की शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranbir Kapoor's New Film Animal, Sandeep Reddy Vanga Shares Teaser On New Year


from Dainik Bhaskar

कंगना रनोट ने दिखाया अपनी सैंडल्स का जखीरा , सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बॉलीवुड वालो बचके रहना

2020 के आखिरी दिन जहां ज्यादातर लोग पार्टी की तैयारी कर रहे थे। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने घर की सफाई में व्यस्त रहीं। एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जब से मैं घर आई हूं, तब से सिर्फ सफाई, सफाई और सफाई ही कर रही हूं। कहते हैं कि आपके पास जो है, वह आपका भी मालिक है। कई दिनों की लगातार सफाई के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपनी ही संपत्ति की गुलाम हूं। उम्मीद करती हूं कि आज सफाई पूरी हो जाएगी और मैं 2021 में रानी की तरह प्रवेश करूंगी।"

कंगना ने दिखाया अपना जूतियों का जखीरा

कंगना ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे अपने वार्डरोब के पास बैठी हैं और उनके एक ओर जूतियों और सैंडल्स का जखीरा लगा है। उनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड वालो बचके रहना, चप्पल बहुत ज्यादा हैं।"

##

कुछ और सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

## ## ## ## ## ##

मुंबई पहुंचकर किए थे सिद्धिविनायक के दर्शन

कंगना रनोट करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद हाल ही में मुंबई पहुंची हैं। वहां पहुंचते ही वे मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए गई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी इस यात्रा की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "अपने प्रिय शहर मुंबई के लिए खड़े होने के लिए मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा है, उसने मुझे चकित कर दिया है। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं, जय हिंद जय महाराष्ट्र।"

##

इससे पहले सितंबर में मुंबई गई थीं कंगना

इससे पहले शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से विवाद के बीच कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की लड़ाई में शामिल कंगना ने सितंबर में एक स्टेटमेंट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, जिसका बहुत विरोध हुआ था और उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी गई थी। उनके ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ की गई थी। विवाद के बीच केंद्र सरकार ने उन्हें Y-plus सुरक्षा दी थी। शिवसेना को चुनौती देकर कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं और 14 सितंबर को वहां से मनाली लौट गई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Shows Her Shoe Collection On Social Media, Says- Hope Will Be Enter 2021 Like A Queen


from Dainik Bhaskar

हम लगातार दूसरी बार करेंगे मेजबानी,100 करोड़ लोग देखेंगे, 1850 करोड़ कमाई की उम्मीद

मुंबई खेल प्रेमियों को 2021 में दो बड़े टूर्नामेंट का इंतजार रहेगा। पहला है खेलों का महाकुंभ टोक्याे ओलिंपिक तो दूसरा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 का वर्ल्ड कप। रोमांच से भरपूर वर्ल्ड टी20 की मेजबानी एक बार फिर भारत को मिली है। यानी उसके पास 14 साल बाद फिर से चैंपियन बनने का मौका रहेगा। 2007 में द. अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार हुए टूर्नामेंट में भी हम ही विश्व विजेता बने थे।

भारत लगातार दूसरी बार अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 2016 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। तब टूर्नामेंट को करीब 73 करोड़ लोगों ने देखा था। कमाई 1100 करोड़ रुपए हुई थी। इस बार इन दोनों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। व्यूअर शिप का आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंच सकता है। कमाई भी 168% बढ़कर 1850 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। 2016 के चैंपियन वेस्टइंडीज को 12 करोड़ मिले थे। आईसीसी ने कहा है कि प्राइज मनी डेढ़ गुना तक बढ़ाई जा सकती है। मतलब इस बार विजेता को 18 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं।

143 साल पुराने टेस्ट में 12 तो सबसे नए टी20 में 104 देश

टेस्ट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट है। 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला गया था। अब तक 2399 टेस्ट खेले जा चुके हैं। लेकिन अब तक सिर्फ 12 देशों को ही टेस्ट खेलने की मान्यता है। दूसरी र, पहला टी20 मैच 2004 में हुआ और आज 104 देशों को टी20 खेलने की मान्यता मिल चुकी है। यानी सिर्फ 16 साल में टी20 ने दुनिया भर में पहचान बना ली है। 74 देशों ने कम से कम एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल भी लिया है। इसका कारण भी है। लगभग 3.5 घंटे में मैच खत्म हो जाता है। फैंस को बड़े-बड़े शॉट भी देखने को मिलते हैं। बोर्ड और ब्रॉडकास्टर कमाते भी ज्यादा हैं।

आइडिया } दुनिया भर में लीग शुरू हुई, खेल में आने लगा ज्यादा पैसा2007 में पहली बार वर्ल्ड कप हुआ। छोटे फॉर्मेट ने सबको आकर्षित किया। इसके बाद दुनिया भर में लीग शुरू हुई। बोर्ड के रेवेन्यू के साथ-साथ खिलाड़ियों की कमाई भी बढ़ी।

सीख } खिलाड़ी तैयार करने हैं तो विंडीज की राह पर चलना होगा विंडीज ने 2 बार खिताब जीता है क्योंकि उसके खिलाड़ी दुनिया की सभी लीग में खेलते हैं। उन्हें वहां के बारे में सबकुछ पता होता है। हमारे खिलाड़ी दूसरी लीग में नहीं खेल सकते क्योंकि बीसीसीआई अनुमति नहीं देता।

मेजबान }वेन्यू शॉर्टलिस्ट, फाइनल दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में16 टीमों के बीच 45 मैच अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, दिल्ली, मोहाली, धर्मशाला, कोलकाता, मुंबई में। दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में फाइनल हो सकता है।

छोटी टीमों का कमाल } सबसे बड़ी 257 रन की जीत चेक के नाम रैंकिंग में 60वें नंबर की टीम चेक रिपब्लिक के नाम सबसे बड़ी 257 रन की जीत का रिकॉर्ड है। 2019 में तुर्की को हराया था। यूरोप की सबसे ज्यादा 34 टीमें टी20 खेलती हैं।

टूर्नामेंट के रिकॉर्ड } श्रीलंका सबसे सफल, जयवर्धने टॉप रन स्कोरर

श्रीलंका को अब तक सबसे ज्यादा 22 जीत मिली हैं। 20 जीत के साथ भारत दूसरे पर है। एक ही खिलाड़ी 1000+ रन बना सका है। जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं। आफरीदी ने सबसे ज्यादा 39 विकेट लिए।

पहली बार किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप में उतर रही है पापुआ न्यू गिनी की टीम।

6 बार हो चुका टूर्नामेंट। विंडीज दो जबकि भारत, श्रीलंका, पाक, इंग्लैंड एक-एक बार विजेता।

19 देश खेल चुके हैं अब तक। 9 देश ने सभी छह बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

एक्सपर्ट व्यू }चंद्रेश नारायणन

पंड्या रहेंगे एक्स फैक्टर, यह टूर्नामेंट 2023 वनडे वर्ल्ड कप का ड्रेस रिहर्सल

टी20 वर्ल्ड कप कोरोना ब्रेक के बाद देश में सबसे बड़ा इवेंट होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पहला आईसीसी इवेंट जीतना चाहेंगे। बिग हिटिंग स्किल की वजह से फैंस को हार्दिक पंड्या से उम्मीदें होगी। टूर्नामेंट के समय तक वे गेंदबाजी करने लगे तो हमारे लिए एक्स फैक्टर होंगे। यह देश में होने वाले 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप का ड्रेस रिहर्सल भी होगा। इंग्लैंड फेवरेट के टैग के साथ उतरेगी क्योंकि उनके पास विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार हैं। 2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई टीमों को ही 2021 में खेलने का मौका मिलेगा। श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, ओमान, नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी पहले राउंड में भिड़ेंगी। इसमें से दो टीम दूसरे राउंड में पहुंचेंगी, जहां 10 टीमें उनका इंतजार कर रही हैं। बल्लेबाजों के बड़े हिट्स के साथ शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
We will host for the second time in a row, 100 crore people will see World Cup, expected to earn 1850 crore


from Dainik Bhaskar

ब्रिटिश वैक्सीन एक्सपर्ट बोले- UK और साउथ अफ्रीका में पाया गया नया स्ट्रेन वॉर्निंग, वैज्ञानिक तैयार रहें

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.37 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 93 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 18 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ब्रिटेन के वैक्सीन एक्सपर्ट ने कहा है कि यूके और साउथ अफ्रीका में पाए गए कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उनके मुताबिक, यह पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों के लिए सतर्क रहने का मौका है।

वायरस पर नजर रखनी होगी
बिटेन के वैक्सीन एक्सपर्ट डॉक्टर पॉल आफिट ने CNN से बातचीत में कहा- यूके और साउथ अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वैरिएंट ने हम सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। खासतौर पर यह वैज्ञानिकों के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि वे वायरस की सीक्वेंसिंग और इसके म्यूटेशन पर फोकस करें। डॉक्टर पॉल ब्रिटेन फूड एंड ड्रग एडवाइजरी कमेटी के भी मेंबर हैं। ब्रिटेन में फाइजर वैक्सीन को मंजूरी देने में उनका अहम योगदान है। वैक्सीन रिसर्च से पॉल पहल भी जुड़े रहे हैं।

पॉल ने कहा- यह याद रखिए कि कोरोना एक आरएनए वायरस है। इसका मतलब आसान भाषा में इस तरह समझा जा सकता है कि यह इन्फ्लूएंजा और मीजल्स यानी खसरे की वायरस की तरह फैलता है। इसके कई वैरिएंट्स हो सकते हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों की यह जिम्मेदारी हो जाती है कि वे इसके वैरिएंट्स पर नजर बनाए रखें। कम से कम एक साल पर तो इस पर फोकस करना ही होगा।

मुश्किल में अमेरिकी अस्पताल
अमेरिका में गुरुवार को फिर अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी। CNN ने अमेरिकी हेल्थ डिपार्टमेंट के हवाले से बताया कि एक ही दिन में 1 लाख 25 हजार 379 संक्रमित अस्पताल पहुंचे। इसके पहले भी कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट यानी सीटीपी ने बताया था कि पिछले हफ्ते बुधवार को एक लाख 25 हजार 335 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए। लगातार 13वें दिन देश के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा रही।

WHO ने दी राहतभरी खबर
कोरोना की मार झेल रही दुनिया के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने नए साल पर बड़ा ऐलान किया है। 2021 के पहले ही दिन WHO ने फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूव्ड कर दिया। कोरोना की यह पहली वैक्सीन है जिसे WHO की तरफ से अप्रूवल मिली है। अब दुनिया के सभी देश जल्द से जल्द इस वैक्सीन को इस्तेमाल में ला सकते हैं। WHO ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि फाइजर की इस वैक्सीन का इमरजेंसी यूज किया जा सकता है। टेस्टिंग में सभी मानकों पर ये खरी उतरी है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 20,445,654 354,215 12,125,806
भारत 10,286,329 149,018 9,881,786
ब्राजील 7,675,973 194,976 6,747,065
रूस 3,159,297 57,019 2,554,340
फ्रांस 2,620,425 64,632 194,221
यूके 2,488,780 73,512 N/A
तुर्की 2,208,652 20,881 2,100,650
इटली 2,107,166 74,159 1,463,111
स्पेन 1,921,115 50,689 N/A
जर्मनी 1,735,819 33,917 1,328,200

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लंदन के एक बाजार में एक कोरोना बिलबोर्ड के सामने से गुजरता व्यक्ति। ब्रिटेन में बुधवार को एक ही दिन में 50 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। करीब एक लाख लोगों को वैक्सिनेट किया जा चुका है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar

दुनिया के पांच सबसे ऊंचे पर्वत शिखरों में से के-2 सबसे खतरनाक, सर्दी में अभी भी है अजेय

उम्मीद। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ‘के-2’ को सख्त सर्दी में फतह करने की हमारी जिद। हर साल सर्दियों में इसे फतह करने पर्वतारोही निकल पड़ते हैं। भले ही आज तक कोई सफल न हो पाया हो। इस बार सेवन समिट ट्रैकिंग का 55 सदस्यीय दल दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची (8,611 मीटर) चोटी को जीतने निकला है।

इस एक्सपीडिशन का नाम है- मिशन इम्पॉसिबिल। इस मिशन दल के मुखिया छांग दावा शेरपा ने गिलगित बाल्टिस्तान से फोन पर बताया- ‘दुनिया में 8 हजार मीटर से अधिक ऊंचे 14 पर्वत शिखर हैं। माउंट एवरेस्ट सहित 13 पर्वत ऐसे हैं, जहां सर्दियों में भी पर्वतारोही चढ़ाई में सफल हुए हैं। लेकिन के-2 अभी तक अजेय है।

हम यात्रा शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है फरवरी के तीसरे हफ्ते तक अपने मिशन को पूरा कर चुके होंगे। हमारे दल में 28 नेपाली शेरपाओं के अलावा 27 विदेशी (अमेरिका, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बुल्गारिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड और ग्रीस) पर्वतारोही हैं।’ सफर की चुनौतियों के बारे में छांग बताते हैं- ‘पर्वत शिखर चीन-पाक सीमा पर काराकोरम पर्वत श्रृंखला में है।

चोटी पर 6000 मीटर तक चट्‌टानें और फिर बर्फ हैं। तापमान भी -25 से -45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। पर्वत हमारे लिए नया नहीं है, लेकिन के-2 अलग ही रोमांच है। यहां कैंप-2 से ही खतरा शुरू हो जाता है, जो बॉटलनेक तक बढ़ता जाता है। पर्वतारोहियों के दिमाग में फिसल जाने का डर हमेशा बना रहता है। यहां सफल होने की संभावना सदा ही 30% से कम ही रहती है, भले ही पहले से कितनी ही तैयारियां क्यों न कर ली गई हों।

सेवन समिट की एक टीम कैंप 2 यानी 6750 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच चुकी है।

दावा: दल फतह नहीं कर पाया तो आगे संभव नहीं
8 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी शिखर पर विजय पाने वाले सेवन समिट ट्रैक के चेयरमैन मिंगमा शेरपा कहते हैं- ‘के-2 को फतह करने की संभावना हमेशा से कम ही रही है। यदि यह दल शिखर पर नहीं पहुंच सका तो फिर कोई नहीं पहुंच पाएगा।’ 1953 में अमेरिकी पर्वतारोही जॉर्ज बेल ने कहा था- ‘के-2 बर्बर पहाड़ है, ये आपको मारने की कोशिश करता है। दुनिया के पांच सबसे ऊंचे पर्वत शिखरों में से के-2 सबसे खतरनाक है। शिखर पर पहुंचने वाले हर चार में से एक पर्वतारोही यहां अपनी जान गंवा बैठता है।’

के-2 सबसे बर्बर पहाड़; चार में से एक पर्वतारोही गंवा देता है अपनी जान

  • 8611 मीटर ऊंची चोटी में 6 हजार मीटर तक चट्‌टानें और फिर बर्फ; यहां का तापमान भी -25 से -45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
  • 55 सदस्यीय दल दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के-2 को फतह करने निकला है; इनमें 28 नेपाली शेरपा और 27 विदेशी पर्वतारोही हैं।
  • 14 पर्वत हैं दुनिया में जो 8 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचे हैं; माउंट एवरेस्ट सहित 13 पर्वत ऐसे हैं, जहां सर्दियों में भी पर्वतारोही चढ़ाई में सफल हो चुके हैं।
  • 21 लाख रुपए कम से कम खर्च आता है एक पर्वतारोही का; जबकि पाकिस्तान सरकार पर्वत फतह करने वालों को काफी रियायत भी देती है।

चुनौती: 3.5 किमी खड़ी ऊंचाई; 2 माह रहना होगा

  • सेवन समिट नेे दो टीमें बनाई हैं, जो बारी-बारी बेस कैंप से शिखर की ओर बढ़ेंगी। टीम ब्लैक पिरामिड के पास कैंप-3 बनाएगी और कैंप-4 की ओर बढ़ जाएगी। अधिकांश हादसे कैंप-3 पर होते हैं और चढ़ाई यहीं समाप्त हो जाती है।
  • बेस कैंप से ही खड़ी ऊंचाई 3.5 किमी है। चिमनी हाउस पर कैंप-2, फिर ब्लैक पिरामिड से आगे कैंप-3 और के-2 पर्वत के शोल्डर (8000 मीटर) से 50 मीटर नीचे कैंप-4 (7950 मीटर) है।
  • टीमें बॉटलनेक (8210 मी.) होते हुए एब्रूजी से जाती हैं, लौटते हुए कैंप-3 व कैंप-4 आती हैं। यहां सबसे खतरनाक बोटलनेक है। पर्वतारोहियों को दो महीने सबसे दुर्गम ग्लेशियर में रहना होगा।

रणनीति: हर दिन 2-3 घंटे ही चढ़ाई कर पाते हैं पर्वतारोही
पर्वतारोहण की चुनौतियां बेस कैंप पहुंचने के पहले ही शुरू हो जाती है। इस्लामाबाद से बेस कैंप पहुंचने में ही 8 दिन लग जाते हैं। रास्ते में कहीं होटल नहीं है। पर्वतारोहियों को अपना सारा सामान खुद लेकर चलना होता है। कदम-कदम पर हिमस्खलन का खतरा बना रहता है।

तूफानी हवाएं चलती हैं। हर दिन महज दो से तीन घंटे ही चढ़ाई हो पाती है। बाकी समय या तो हिमस्खलन रहता है या बर्फीला तूफान आया रहता है। छांग बताते हैं कि पाकिस्तान सरकार से कई रियायतें मिलने के बावजूद एक पर्वतारोही के अपने खानपान, सामान आदि पर करीब 21 लाख रु. खर्च करने होते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर के-2 पर्वत के बेस कैंप 2 की है। इसे टेंट के अंदर से लिया गया है।


from Dainik Bhaskar

केआरके ने किया था दावा, दुबई में है 21, 000 स्क्वायर फीट का घर, हॉलैंड से आता है दूध और लंदन से चायपत्ती!

खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान (केआरके) 45 साल के गए हैं।उनका जन्म 1 जनवरी, 1975 को हुआ था। अक्सर वह किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केआरके की पूरी लाइफ ही बेहद दिलचस्प है। जानिए कमाल की लाइफ से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।

केआरके के मुताबिक, एक्टर बनने के लिए वह घर से भागकर मुंबई आ गए थे। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर 2005 में आई फिल्म 'सितम' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई लो-बजट हिंदी और भोजपुरी फ़िल्में प्रोड्यूस कीं।

21 हजार स्क्वायर फीट के घर में रहते हैं केआरके

  • कमाल का दावा है कि उनके यहां दूध हॉलैंड से और चाय पत्ती लंदन से आती है। केआरके का दावा है कि वह 21 हजार स्क्वेयर फीट के घर में रहते हैं जो कि दुबई में है।
  • उनके घर का अगला हिस्सा शीशे का है। जिस पर बड़े आकार में आर (R) लिखा हुआ है। आर, केआरके का इनिशियल है। जो रेड कलर में है और दोनों 'के' ग्रे कलर में हैं।
  • केआरके के पास दुबई में एक बंगला है, जिसका नाम 'जन्नत' है। उनके घर, लिविंग रूम, कॉरिडोर और जिम में हर दीवार पर बड़े-बड़े साइज के फोटोग्राफ लगे हैं।
  • फिलहाल वह मुंबई में गारमेंट का बिजनेस करते हैं और उनका टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए है। केआरके अपने भाई के साथ बिजनेस में हैं और उनका सामान खाड़ी देशों (गल्फ कंट्रीज) और यूके में एक्सपोर्ट होता है।

वर्सोवा में है ऑफिस

  • केआरके के मुताबिक, उनका ऑफिस वर्सोवा में है। केआरके जब भी किसी शख्स को ट्विटर पर नापसंद करते हैं, तो उसे '2RSPpl' यानि 'दो कौड़ी के लोग' कहते हैं।

2008 में किया था डेब्यू

  • बतौर एक्टर, केआरके ने बतौर एक्टर फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म महाराष्ट्र में बैन कर दी गई थी। इसके बाद 2014 में आई 'एक विलेन' में भी वह एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा जा चुका है। यहां वह फैशन डिज़ाइनर रोहित पर बोतल फेंककर मारने के कारण चर्चा में आए थे।
  • केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह बॉलीवुड सितारों को भला-बुरा कहने के कारण विवाद में आते रहते हैं। इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्मों के रिव्यू भी देते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
kamal rashid khan turns 45, here is some intersting facts about the actor-producer


from Dainik Bhaskar

राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म '12 ओ क्लॉक' का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी डरावने सपनों से जूझती लड़की की कहानी

राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म '12 ओ क्लॉक' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। यह साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, मानव कौल, दलीप ताहिल, दिव्या जगदाले, आशीष विद्यार्थी, अली असगर और डेब्यूटेंट कृष्णा गौतम अहम भूमिका में नजर आएंगे।

क्या है फिल्म की कहानी

8 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बुरे और भयावह सपनों से जूझ रही है और भयानक नींद में चलने वाली घटनाओं से त्रस्त होने लगती है। लड़की को इन सपनों और बुरी घटनाओं से निकालने के लिए क्या कुछ किया जाता है, फिल्म उसी के बारे में हैं।

उम्मीद है आपको डरा पाऊंगा: रामू

गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए रामगोपाल वर्मा उर्फ रामू ने कहा, "मैं अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए रोमांचित हूं। मैं अपने उस जॉनर (हॉरर) के साथ लौट आया हूं, जिसे मैं प्यार करता हूं। '12 ओ क्लॉक' 2021 में थिएटर्स में रिलीज होने वाले पहली फिल्म बनने जा रही है। उम्मीद है कि 8 जून से आपको डरा पाऊंगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ram Gopal Verma Released The Trailer Of Upcoming Horror Film 12 O Clock


from Dainik Bhaskar

रिकी पोंटिंग बोले- रहाणे और  गिल ने एक पारी में जितने पुल शॉट खेले, ऑस्ट्रेलियाई चार इनिंग्स में भी नहीं खेल पाए

रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल की बैटिंग को सराहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गिल और रहाणे से सीख लेने की नसीहत भी दी है। पोंटिंग ने कहा- दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जितने शॉट्स रहाणे और गिल ने जितने पुल शॉट खेले, उतना तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दोनों टेस्ट की चार पारियों में भी नहीं लगाए। उनका मानना है कि इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बेहतर नहीं रही।

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, " मैं जानता हूं कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को कम टारगेट का पीछा करना था। ऐसे में गिल और रहाणे ने खुलकर शॉट्स खेले । लेकिन मेरा मानना है कि जितने शॉट्स इन दोनों ने लगाए, उतने शॉट्स तो हमारे बल्लेबाजों ने दोनों टेस्ट की चार पारियों में भी नहीं लगा पाए । भारतीय बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी की। जबकि हमारे बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके। हम कह सकते हैं कि भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की। "

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन बनाए

टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन ही बनाई। जबकि पहली पारी में भारतीय टीम ने 326 रन स्कोर किए। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रहाणे ने 112 रन बनाए। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे गिल ने 45 रन बनाकर आउट हुए थे।

जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन पर ही सिमट गई। ऐसे में भारत को 70 रन के टारगेट का ही पीछा करना था। टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रहाणे ने नाबाद 27 रन और गिल ने नाबाद 35 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे टेस्ट में काई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बना सके

ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में 50 रन तक नहीं बना सके। मार्नस लाबुशेन ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में सबसे ज्यादा कैमरून ग्रीन ने 45 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिकी पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल की तारीफ की। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar

लाल सिंह चड्‌ढा में मैंने प्यार किया के प्रेम का कैमियो करेंगे सलमान, सीन के लिए आमिर भी हुए क्लीन शेव

2020 ने फिल्मी दुनिया को कुछ खास नहीं दिया, पर 2021 नई उम्मीदें लेकर आया है। सितारों को उम्मीद है कि आने वाले साल में सबकुछ बेहतर होगा। इस बीच सलमान खान और आमिर के फैंस के लिए भी अच्छी खबर आ रही है। दोनों एक बार फिर एक ही फिल्म में नजर आएंगे।

सलमान फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा में कैमियो करते नजर आएंगे। यह किरदार 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया के प्रेम का होगा। इस फिल्म की सफलता के बाद सलमान ने कई फिल्मों में प्रेम के नाम से ही लीड रोल निभाया है।

31 साल पहले रिलीज हुई थी मैंने प्यार किया
मैंने प्यार किया की शूटिंग ऊटी में हुई थी और लाल सिंह चड्‌ढा में सलमान के रोल के लिए मुंबई में ही ऊटी जैसा सेट बनाया गया है। फिल्म का सेट भी 1989 के हिसाब से ही बनाया गया है, जब सलमान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लाल सिंह चड्‌ढा के सीन के मुताबिक, सलमान इसमें फिल्म के गाने दिल दीवाना की शूटिंग करते नजर आएंगे। इस सीन के लिए डिजाइनर एश्ले रेबोलो ने खासतौर पर वही मशहूर ब्लैक जैकेट डिजाइन की है, जिसे सलमान ने 1989 में पहना था।

इस सीन में आमिर का किरदार एक 20 साल के आर्मी जवान का है, जो सलमान को शूटिंग करते देखना चाहता है और उनसे मिलना चाहता है। इस कैरेक्टर में उतरने के लिए आमिर कई हफ्तों से क्लीनशेव हैं।

आमिर और सलमान का यह फोटोशूट उनकी फिल्म अंदाज अपना अपना के समय का है, जो साल 1994 में आई थी।

जनवरी में होगी सीन की शूटिंग
इस सीन की शूटिंग आमिर और सलमान के छुट्टियों से लौटने के बाद 8 जनवरी को बांद्रा के महबूब स्टूडियो में होगी। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है। इसमें फॉरेस्ट गम्प की भूमिका टॉम हैंक्स ने निभाई थी। लाल सिंह चड्ढा की कहानी के मुताबिक, यह किरदार 30 साल में देश के करीब 100 शहरों की यात्रा करता है और इसके साथी ही सामाजिक, राजनीतिक, खेल जैसे क्षेत्रों में अहम मुकाम भी हासिल करता है।

जहां तक बात सलमान के कैमियो की है, तो उन्हें 1989 वाला लुक देने के लिए VFX पर काफी काम किया जाएगा, क्योंकि सलमान अपनी फिल्म अंतिम के लिए अभी दाढ़ी वाले लुक में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan will set to revisit iconic role of lover boy in Aamir Khan's Laal Singh Chaddha


from Dainik Bhaskar

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर लोगों के बिना बॉल ड्रॉप इवेंट होगा, दुनिया के कई शहरों में जश्न पर रोक

दुबई में बुर्ज खलीफा, न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर और सिडनी में हार्बर ब्रिज की आतिशबाजी दुनिया में सुर्खियों में रहती है
सिंगापुर, मॉस्को, पेरिस, बर्लिन और लंदन जैसे शहरों में भी न्यू इयर सेलिब्रेशन के इवेंट्स कैंसल हुए

2021 चौखट पर है। यह साल कोरोना की दहशत के बीच कुछ ज्यादा उम्मीदें लेकर आ रहा है। कई देशों में जश्न की तैयारी है, लेकिन बंदिशों के साथ। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के नजदीक टोंगा आइलैंड पर नए साल का सूरज उगेगा और सबसे आखिरी में यह बेकर आइलैंड पर अपनी किरणें बिखेरेगा। महामारी के बीच कहां कैसे नए साल का स्वागत होगा, हम आपको बता रहे हैं।

टोंगा में सबसे पहले होती है नए साल की दस्तक
भारत में जब दोपहर के साढ़े तीन बज रहे होंगे उस समय पेसिफिक आईलैंड के टोंगा में नए साल की शुरुआत हो चुकी होगी। दुनिया के स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से माना जाता है कि यहीं सबसे पहले रात के 12 बजते हैं। हालांकि, यह ऐसा इलाका है जहां कोई आबादी नहीं रहती।

दुनिया के वो तीन शहर, जहां नए साल का जश्न सुर्खियों में रहता है
1. दुबई में बुर्ज खलीफा

यहां नए साल के स्वागत की पूरी तैयारी है। इस दौरान हर बार की तरह इस बार भी बुर्ज खलीफा पर आतिशबाजी, लाइट और लेजर शो होगा। लोगों को इस इलाके में बनाए गए पांच गेट से QR कोड दिखाकर एंट्री मिलेगी। यहां कोराना गाइडलाइन बेहद सख्ती से लागू की गई है। प्रोग्राम की mydubainewyear.com पर लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी।

बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंचाई इमारत है। यह 828 मीटर ऊंची है। इसमें 163 मंजिल हैं।

2. सिडनी का हार्बर ब्रिज
आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी यहां की जोरदार आतिशबाजी के लिए मशहूर है। माना जाता है कि यह दुनिया का पहला शहर है, जहां नए साल का जश्न सबसे पहले मनाया जाता है। 31 दिसंबर की दोपहर से सिडनी के हार्बर ब्रिज पर फेरी रेस, म्यूजिकल इवेंट्स और सैन्य प्रदर्शनों के प्रोग्राम न्यू ईयर का हिस्सा होते हैं। इस साल भी ये होंगे, लेकिन कोरोना के कारण यहां लोगों के जुटने पर रोक लगाई गई है। सिडनी के लोग इसे लाइव देख सकेंगे।

कोरोना की वजह से नए साल पर सिडनी के हार्बर ब्रिज पर लोगों के जुटने पर रोक लगाई गई है। -फाइल फोटो

3. ऑकलैंड का स्काई टावर
न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है, जहां नया साल सबसे पहले दस्तक देता है। भारत में जब शाम के तकरीबन 4:30 बज रहे होंगे, तब न्यूजीलैंड की घड़ी रात के 12 बजा रही होगी। नए साल का सबसे पहला बड़ा ईवेंट न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मनाया जाएगा। यहां के हार्बर ब्रिज पर 5 मिनट की आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत होगा। न्यूजीलैंड का ऑकलैंड दुनिया का ऐसा इकलौता बड़ा शहर है, जहां नए साल की शुरुआत बिना किसी पाबंदी के हो रही है।

2020 में ऑलैंड के स्काई टावर पर कुछ इस तरह आतिशबाजी की गई। -फाइल फोटो

3. न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वेयर
24 घंटे रोशनी से जगमगाने के लिए मशहूर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर 31 दिसंबर की रात भीड़ नहीं दिखेगी। 31 दिसंबर की शाम ढलते ही न्यूयॉर्क की पुलिस टाइम्स स्क्वायर पर आम लोगों को जाने से रोक देगी। हालांकि, लोग वर्चुअली न्यू इयर का काउंटडाउन और बॉल ड्रॉप देख सकेंगे। सबसे पहली बार यहां बॉल 1907 में ड्रॉप की गई थी। इस साल टाइम्स स्क्वायर के ऊपर 7 फुट का न्यूमेरल्स रखा जाएगा।

1907 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर पहली बार ईव बॉल गिराई गई। -फाइल फोटो

टाइम्स स्क्वायर पर कैसे शुरू हुआ नए साल पर बॉल ड्रॉप
18वीं शताब्दी में बंदरगाहों पर हर दिन एक तय वक्त पर इसी तरह की बॉल ड्रॉप की जाती थी। इससे नाविकों को सिग्नल मिल जाता था और वे अपनी घड़ियों का टाइम सेट कर लेते थे। 1907 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर पहली बार ईव बॉल गिराई गई।

इस सेलिब्रेशन का फंड न्यूयॉर्क टाइम्स के मालिक अल्फ्रेड ऑक्स ने दिया था। मौका था अखबार के दफ्तर के उद्घाटन का। लकड़ी और लोहे से तैयार पहली बॉल का वजन 317 किलो था। तब से यहां हर साल ‘टाइम्स स्क्वेयर बॉल ड्रॉप’ करने की परंपरा है।

युद्ध की वजह से यह बॉल 1942 और 1943 में नहीं गिरार्ई गई थी। आतिशबाजी की राख से जब जश्न मनाने आए लोग परेशान होने लगे तो यह सोचा गया कि आतिशबाजी कम की जाए और नए साल की शुरुआत के सिम्बल के तौर पर टाइम बॉल ड्रॉप की जाए। यह इवेंट कुछ ही सालों में पॉपुलर हो गया।

इन शहरों में जश्न पर रोक रहेगी

  • सिंगापुर: मरीना बे रिसॉर्ट में इस साल सेलिब्रेशन नहीं होगा। पीपुल्स एसोसिएशन की आतिशबाजी की स्ट्रीमिंग कम्युनिटी फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
  • पेरिस: पेरिस के आर्क डी ट्रियोम्फ पर नए साल के मौके पर होने वाले आतिशबाजी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। यहां तक की कई स्थानों पर निजी पार्टियों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है।
  • बर्लिन: जर्मनी के बर्लिन शहर में भी नए साल पर आतिशबाजी और कल्चरल प्रोग्राम होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New York Times Square New Year's Ball Drop 2021; Eve Party Ban In London Singapore, Moscow, Paris, Berlin


from Dainik Bhaskar

अतरंगी रे की शूटिंग खत्म करने के बाद आनंद एल राय की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, गौतम गुलाटी लंदन में हुए कोरोना संक्रमित

जब से इंडस्ट्री में शूटिंग और दूसरे काम दोबारा शुरू हुए हैं तब से बॉलीवुड सेलेब्स में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। गुरुवार को डायरेक्टर आनंद एल राय और एक्टर गौतम गुलाटी ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर शेयर की है। आनंद मुंबई में ही हैं, जबकि गौतम इन दिनों लंदन में हैं।

15 दिन से लंदन में हैं गौतम
गौतम 15 दिन से लंदन में ही हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनका हाथ दिखाई दे रहा है। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है- घटिया कोविड-19। बात गौतम की करें तो वे पिछले दिनों दिव्या खोसला कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो बेशरम बेवफा में नजर आए थे। गौतम अपने फैन्स को एक सरप्राइज देना चाहते थे, लेकिन उसके पहले ही उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया। वे इन दिनों रेस्ट कर रहे हैं।

##

अतरंगी रे की शूटिंग पूरी की है आनंद ने
आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- मुझे आज कोरोना संक्रमण हुआ है। उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मुझे कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। मैं ठीक हूं। अथॉरिटीज के निर्देशानुसार मैंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। जो लोग भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हों, उनको सलाह है कि वे क्वारैंटाइन हो जाएं और गवर्नमेंट के प्रोटोकॉल फॉलो करें। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

कई सेलेब्स को हो चुका है कोरोना संक्रमण
अमिताभ बच्चन, कनिका कपूर, मोरानी परिवार, नीतू कपूर, अर्जुन-मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, कृति सैनन, रकुलप्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया, तनाज करीम जैसे दर्जनों सेलेब्स कोराेना का शिकार हो चुके हैं। वे रिकवर भी कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aanand L Rai and Gautam Gulati Tested Corona Positive


from Dainik Bhaskar